दिनांक 6 सितंबर 2021 को पंचायत सरकार भवन बिस्फी में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा खुराक का स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मेराज अकरम, स्वास्थ प्रबंधक रजा उर रहमान, यूनिसेफ के बीएमसी आफताब, आराधना झा, Anm प्रमिला कुमारी, रंजना कुमारी,संगीता कुमारी , पूजा कुमारी के द्वारा एक 65 वर्षीय युद्ध महिला राजो देवी को देकर की किया गया डेटा पोर्टल पर चढ़ाने के लिए डाटा ऑपरेटर काजल कुमारी, बसंत कुमार के द्वारा किया जा रहा था
स्वास्थ प्रबंधक एमपी एमपी यूनिसेफ के द्वारा बताया गया कि आज पूरे प्रखंड क्षेत्र में 26 जगह पर पंचायत सिमरी, जाफरा नहास रुपौली, मैं दूसरा खुराक हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया है आज जिला से कुल 6500 लोगों के लिए टीका का आवंटन मिला है समाचार प्रेषण तक 4000 लोगों को टीका लगाया जा चुका है यूनिसेफ के बीएमसी आफताब आलम ने जानकारी दिया कि प्रत्येक तक सेकंड डोज़ के लाभार्थी को आशा सेविका के द्वारा मुबलाइज करने पर लाभार्थी 4 रुपया के दर से मोबिलाइज करने वाले को दिया जाएगा
अभी तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में 35% लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें दूसरी खुराक लेने वाले मात्र 9%ही है इसलिए सरकार ने 6सितंबर और 7 सितंबर को दूसरी खुराक से 2 विशेष कैंप का आयोजन किया गया है मौके पर Anm कविता कुमारी, नीतू कुमारी, बृजमोहन कुमार, राजा कुमार गार्ड जितेंद्र कुमार, सुजाता कुमारी, अन्य लोग उपस्थित थे