क्‍या… Bigg Boss में नजर आ रहा जुबैर खान नहीं है दाऊद इब्राहिम का रिश्‍तेदार?

627

नई दिल्‍ली: ‘बिग बॉस’ का 11 सीजन पहले दिन से ही काफी ‘गरमा गरम’ रहा है. शिल्‍पा शिंदे और विकास गुप्‍ता के झगड़े से शुरू हुए इस सीजन में झगड़ों के बीच पहले ही दिन अपनी डॉन छवि दिखाते हुए खुद को दाउद इब्राहीम का दामाद बताने वाला जुबैर खान पहले दिन से सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन जहां अपनी ‘भाई’ वाली इमेज से वह घरवालों पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं घर के बाहर उनकी इसी इमेज पर सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल शो में आने से पहले जुबैर ने अपना परिचय देते हुए कहा था कि उनका नाता अंडरवर्ल्ड से है. दरअसल जुबैर खान ने खुद को दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर के दामाद के रूप में परिचित कराया है. लेकिन अब यह दावा किया जा रहा है कि जुबैर का दाउद के परिवार से कोई कनेक्‍शन नहीं है और वह सिर्फ उनके नाम का इस्‍तेमाल कर रहा है.

हाल ही में दाउद की बहन हसीना पारकर के जीवन पर एक फिल्‍म आई थी जिसमें श्रद्धा कपूर, हसीना बनी नजर आई थीं. इसी फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर, जो दाऊद के परिवार के सदस्‍य भी हैं, समीर अंतुले ने जुबैर के इस दावे को खारिज कर दिया है. समीर ने जुबैर की असलियत पर एक न्‍यूजपेपर से बात करते हुए कहा कि, जुबैर खान एक फ्राड है, उसका (दाउद ) परिवार के साथ कोई संबंध नहीं है. वह पब्लिसिटी के लिए दाऊद के नाम का इस्‍तेमाल कर रहा है. हम उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस के पास जायेंगे.’

समीर अंतुले ने कहा, ‘हसीना पारकर की दो बेटियां हैं, कुदसिया और हुमियारा. यह दोनों ही ज़ुबैर को नहीं जानतीं. कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म, जहां तक जुबैर पहुंच सका है, उसने दावा किया है कि कुदसिया उनकी पत्नी थी, जबकि कुदसिया की शादी एक बिज़नेसमैन जहीर शेख से हुई है. जहीर कपड़ों का व्यापार करता है. यह अफवाहें खत्‍म होनी चाहिएं क्‍योंकि इससे मेरी बहनों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.’

अंतुले ने दावा किया है कि उनके पास जुबैर के इस दावे को झूठा साबित करने के लिए सारे जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स मौजूद हैं कि वह ‘हसीना पारकर’ के प्रोड्यूसरों में से एक है. समीर अंतुले ने अपने इस इंटरव्‍यू में कहा है, ‘ 2014 में जुबैर ने हसीना पारकर से उनकी जिंदगी पर बायोग्राफी बनाने की इजाजत मांगी थी लेकिन हसीना ने उन्‍हें मना कर दिया था.