खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधान स्थित हेमा चक्रधर एचपी गैस एजेंसी एवं प्रगति ऑटो एजेंसी महेशखूंट में शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। कैश काउंटर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये कैश लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
एचपी गैस एजेंसी के संचालक कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात् को गैस एजेंसी के पीछे से चोरों ने दीवार फांदकर एजेंसी परिसर में घुसे। उन्होंने दावा किया कि कैश काउंटर का ताला तोड़ काउंटर में रखे एक लाख 26 हजार कैश समेत दो लेपटॉप और एक मोबाइल चोरी कर ली। वही दूसरी ओर प्रगति मोबाइल के संचालक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि सुबह जब एजेंसी पहुंचे तो कैश काउंटर का ताला टूटा हुआ था। उनके दावे के मुताबिक काउंटर के ड्रॉल में रखे दो लाख 52 हजार रुपये गायब थे। एक लैपटॉप, एटीएम कार्ड एवं वहीं रखे एटीएम कार्ड का कोड भी चोर ले गए। शनिवार की सुबह उस एटीएम से पांच हजार की राशि भी चोरों ने निकासी कर ली। राशि निकासी होते ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम से घटनास्थल पर जांच करायी।
गैस एजेंसी के संचालक कुन्दन सिंह ने पुलिस को बताया कि एजेंसी में लगे सीसी फुटेज को खंगाला तो चोर नकाब में थे। चोर का स्पष्ट चेहरा नही दिख रहा था। एजेंसी में लगी सीसीटीवी की जानकारी पहले से चोर को थी। इसलिए वह पूरी तरह तैयारी करके गया था। चोरों की संख्या कम से दो बतायी जा रही है। इसमें सीसीटीवी में मात्र एक चोर की तस्वीर आने बात कही गई। पुलिस ने घटनास्थल से ताला तोड़ने वाले उपक्रम भी बरामद की है। इधर गोगरी एसडीपीओ पीके झा ने बताया कि चोरी की घटना की जांच पुलिस कर रही है। चोरों को पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।