खतरनाक होता है प्रेग्नेंसी के वक्त संक्रमण

444

संक्रमण यानी इंफेक्शन किसी भी वक्त नुकसानदेह होता है। अगर यह प्रेग्नेंसी के दौरान होता है तो इसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे के मस्तिष्क के विकास पर पड़ सकता है। साइप्रस, कैम्ब्रिज, कैलिफोर्निया, सैन डिएगो और स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने साथ मिलकर यह अध्ययन किया है।

जीका वायरस के हमले के बाद गर्भस्थ शिशुओं के लिए इस तरह का खतरा और बढ़ गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इंफेक्शन से लड़ने के लिए गर्भवती महिला की रोग प्रतिरोधी क्षमता सक्रिय हो जाती है और इससे कई तरह के जीन्स की कार्यक्षमता प्रभावित हो जाती है। यह आगे चलकर शिशु के विकास पर नकारात्मक असर डाल सकता है।