गजब का शातिर! लॉकडाउन में एंबुलेंस से जाकर करता था चोरी, होटल में पकड़ा गया

458

चोरों के अजीबो गरीब कारनामे सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया, जब एक चोर एंबुलेंस लेकर धनबाद से चला और रास्ते में पड़ने वाले करीब छह से अधिक लाइन होटलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामला का पर्दाफाश तब हुआ जब श्याम बाजार के समीर रिलैक्स होटल में उसने चोरी की घटना को अंजाम देते समय उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम मो अफसर 20 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहम्मद अली, खंजरपुर भागलपुर बताया। उसने बताया कि वह एंबुलेंस लेकर धनबाद गया था, धनबाद में एक पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाया और पंप कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया, इस दौरान रास्ते में उसे जहां-जहां जो जो होटल मिला उसमें हुआ चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा, झारखंड के गरीबनाथ होटल, बिहार झारखंड सीमा पर स्थित शिव शक्ति होटल, श्याम बाजार के पास रिलैक्स होटल में सुनसान देखकर उन होटलों से स्पीकर और साउंड सिस्टम की चोरी कर ली।

शातिर चोर ने श्याम बाजार के रिलैक्स होटल के काउंटर में गल्ले से रुपये भी निकाल लिया। जानकारी हो कि लॉक डाउन की वजह से ढाबा और रेस्टोरेंट इन दिनों बंद है ऐसे में वहां पर मौजूद कर्मी ही रहते हैं जो होटल की देखभाल करते हैं इसी बात का फायदा उठाकर शातिर चोर ने सभी जगह अपना हाथ साफ किया। श्याम बाजार स्थित होटल में साउंड सिस्टम का समान खोलने के क्रम में हुई आवाज से होटल मालिक जाग गया और उसने एंबुलेंस चालक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी।

शातिर चोर के पास बरामद एंबुलेंस से ढेर सारा साउंड सिस्टम और स्पीकर बरामद हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न होटल के संचालक थाना पहुंच गए और अपने अपने सामानों की शिनाख्त की है। अमूमन एंबुलेंस पर लोग शक नहीं करते और इसी बात का फायदा उठाकर वह लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। वहीं बौसी थाना में पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।