गर्दन व रीढ़ की हड्डी में दर्द से बिगड़ी विधायक अनंत सिंह की तबीयत

525

बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह की तबीयत बुधवार को फिर बिगड़ गई। जेल प्रशासन के मुताबिक वह सरवाइकल से पीड़ित हैं। उन्होंने गर्दन व रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें कैदी वाहन से पीएमसीएच भेजा गया। जहां आर्थो विभाग में मौजूद चिकित्सकों ने उनकी जांच कर दवा दी। बाद में उन्हें बेऊर जेल लाया गया। इसकी पुष्टि करते हुए बेऊर जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने बताया कि विधायक को डिवीजन वार्ड में रखा गया है।

बता दें कि साल 2019 में 16 अगस्त को विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया था। इस मामले में आरोपित विधायक छह दिन तक फरार रहे और पुलिस छापेमारी करती रही। 23 अगस्त को विधायक ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में  सरेंडर कर दिया। इसके बाद से पटना पुलिस विधायक को  रिमांड पर लेने के लिए जुटी हुई थी। 27 अगस्त को कांड के अनुसंधानकर्ता की ओर से आरोपित विधायक को तीन दिन के लिए रिमांड पर लेने की अर्जी दी गई। 28 अगस्त को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था। इस पर सभी की निगाहें टिकीं हुईं थीं।