गाजियाबाद: तेजस एक्सप्रेस को रोका गया

449

गाज़ियाबाद स्टेशन पर रोकी गयी ट्रेन रेलवे के निजीकरण के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने रोकी ट्रेन।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह दिखायी थी हरी झंडीभारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस महज 5% लोगों के लिए चलाई जा रही है .जो पूंजीपति लोग और जो मोटी काली कमाई करते हैं,उसके लिए ये ट्रेन है !
मिडिल_क्लास 95% जो मेहनत करके कमाते हैं उसके लिए ये ट्रेन नहीं है! इसका विरोध केवल रेलवे_कर्मचारी ही क्यों करें जो रेलवे कर्मचारी है उनको तो जॉब मिल ही चुका है वह तो रिटायरमेंट तक रेलवे कर्मचारी रहेंगे ही!
लेकिन मेरा सवाल है आज के युवा पीढ़ी जो घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं असल में यह विरोध तो उसे करना चाहिए। क्योंकि इस ट्रेन में कार्य हेतु भर्ती यानी नोकरी सरकार नहीं बल्कि IRCTC कॉन्ट्रैक्ट पे करेगी, सबसे बड़ा जॉब का हब रेलवे में नोकरी के आश में जो युवा पढ़ाई कर रहें है उसे अब सरकारी नोकरी नहीं बल्कि प्राइबेट कॉन्ट्रेक्ट पे काम करना पड़ेगा । इसलिए अभी नहीं जागे तो कभी नहीं. लोग निजीकरण का विरोध करें
लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है
अभी तो शुरुआत हे आगे आगे देखो होता हे।