गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा, चुनाव लड़ने का अभी कोई इरादा नहीं

812

इंदौर: गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई के बाद इन दिनों मध्यप्रदेश में किसानों के मुद्दों को लेकर सक्रिय हार्दिक पटेल ने कहा कि वह फिलहाल चुनावी राजनीति में किस्मत नहीं आजमाएंगे. इस साल के अंत तक गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं.

पटेल ने कहा, “मेरा चुनाव लड़ने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. मेरा न तो कोई राजनीतिक मकसद है, न ही मैं किसी सियासी दल का चेहरा हूं. मैं केवल समाज और कृषि क्षेत्र के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहा हूं.’’ 24 वर्षीय नेता ने कहा, “मैं चुनावी सियासत में उतरने के बारे में उचित समय पर फैसला करूंगा.”

उन्होंने एक सवाल पर गुजरात के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला (77) के कांग्रेस छोड़ने को ‘उनकी उम्र के लिहाज से अच्छा निर्णय’ बताया. लेकिन कहा कि गुजरात के अगले विधानसभा चुनावों में वाघेला के साथ किसी संभावित गठबंधन को लेकर उनकी फिलहाल न तो कोई योजना है, न ही इस सिलसिले में दोनों नेताओं के बीच कोई बात हुई है.

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत
पटेल ने मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पिछले महीने किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत पर शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली राज्य सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी किसानों की आवाज दबायी जा रही है.

उन्होंने चुनौती भरे तेवर से कहा, “मैं लगातार मध्यप्रदेश आऊंगा और पूरी मजबूती से आऊंगा. जिसे जो करना है, कर ले. मैं आने वाले कुछ महीनों में ग्वालियर और अन्य स्थानों पर किसान सभाओं में भाग लूंगा.” पटेल ने मांग की कि देश भर में किसानों का कर्ज माफ किया जाये, 50 साल से ज्यादा उम्र वाले किसानों को सरकारी पेंशन मिले और राष्ट्रीय कृषक आयोग बनाया जाये. इसके साथ ही, मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच जिलों में पिछले महीने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लादे गये तमाम आपराधिक मामले वापस लिये जायें जिनमें अफीम तस्करी के कथित तौर फर्जी मामले शामिल हैं.

हिंसक आंदोलन के लिये भड़काने में पटेल का हाथ हो सकता है : कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आशंका जतायी थी कि मंदसौर जिले में पिछले महीने किसानों को हिंसक आंदोलन के लिये भड़काने में पटेल का हाथ हो सकता है. इस बयान पर पटेल ने पलटवार करते हुए कहा, “मैं पिछले महीने की हिंसक घटनाओं से पहले मध्यप्रदेश आया ही नहीं था. लेकिन मेरा नाम लेकर झूठ फैलाया गया. यह सब विजयवर्गीय का किया-धरा है. आखिर उन्हें इस सिलसिले में झूठे तौर पर मेरा नाम लेने की जरूरत ही क्या थी?”