गूंगी माँ और विकलांग पिता का एक मात्र पूत्र प्रहलाद झा की हत्त्या से फैली सनसनी

164

बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बसैठ चानपुरपट्टी मुशहरी के समीप खेत से एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान बसैठ के दिगंबर झा के पुत्र प्रह्लाद कुमार झा(22) के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव स्थल पर मृतक के परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग जुट गए है। मौके पर बेनीपट्टी थाना पहुँच कर शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवक की हत्या की संभावना व्यक्त की जा रही है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को बिजली का करंट देकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है।  विकलांग पिता और गूंगी माँ का एकलौता पूत्र था प्रहलाद झा परिवार बेहद गरीब है
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।