गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस: जदयू विधायक पर एफआईआर दर्ज, भाई व भतीजा गिरफ्तार

846

बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के रूपनचक गांव में रविवार शाम हुए तिहरे हत्याकांड में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, उनके भतीजे जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय, भाई कुख्यात सतीश पांडेय व एक अज्ञात के खिलाफ हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी फायरिंग में जख्मी जेपी यादव के बयान पर दर्ज की गई है। 

केस दर्ज होने के बाद डीआईजी विजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार की दोपहर विधायक के नयागांव तुलसिया स्थित आवास पर छापेमारी कर जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय व उसके पिता सतीश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में मंडल कारा, चनावे भेज दिया गया। 

इसके पूर्व पोस्टमार्टम के बाद पिता, पुत्र व मां के शव गांव में पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वे तीनों शवों को हथुआ थाना के समीप रख कर प्रदर्शन करने पर उतारू थे लेकिन पुलिस ने रोक दिया। इससे ग्रामीण उग्र हो गए। इस दौरान पुलिस ने लाठी भी भांजीं। बाद में स्थानीय लोगों के बीच-बचाव से आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। 

रविवार की देर शाम रूपनचक में माले से जुड़े जेपी यादव, उनके पिता महेश चौधरी, मां संकेसिया देवी व भाई शांतनु यादव के ऊपर बाइक सवार 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फार्यंरग की थी। महेश व उनकी पत्नी की मौत वहीं पर हो गई जबकि जेपी यादव व शांतनु गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोरखपुर में इलाज के दौरान शांतनु की भी मौत हो गई। घायल जेपी यादव का इलाज पटना में चल रहा है।

तिहरे हत्याकांड में जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय के भाई सतीश पांडेय व भतीजे जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 
-मनोज कुमार तिवारी, एसपी 

हत्याकांड में मुझे व मेरे परिवार के लोगों को फंसाया जा रहा है। घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। घटना के वक्त हमलोग घर पर ही थे। जांच से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। हमें अदालत, सरकार व प्रशासन पर पूरा भरोसा है। 
-अमरेन्द्र पांडेय, विधायक, कुचायकोट