गोवा में आपात स्थिति में उतरा गोएयर का विमान

543

मुंबई: गोएयर की कोच्चि से मुंबई जा रही उड़ान को बुधवार को ‘‘इंजन संबंधी समस्या’’ के कारण गोवा में आपात स्थिति में उतारा गया. इस उड़ान में 166 यात्री सवार थे.

सूत्रों ने बताया कि एयरबस ए320 नियो विमान को रात नौ बजकर 10 मिनट पर गोवा के बम्बोलिन हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. इस विमान में प्रैट एंड व्हिटनी का इंजन था. उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गोएयर की उड़ान संख्या जी8345 (कोच्चि-मुंबई) का मार्ग तकनीकी गड़बड़ी के कारण गोवा परिवर्तित किया गया.’’