ग्रेटर नोएडा : 10 दिन में तैयार होगा 250 बेड का कोविड अस्पताल

436

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के पास स्थित सेक्टर-125 में 250 बिस्तर का कोविड अस्पताल बनेगा। इस अस्पताल को टाटा कंपनी बनाएगी। यह 10 दिनों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, सेक्टर-39 में बन रहा अस्पताल भी एक सप्ताह के अंदर शुरू होने की उम्मीद है। दोनों अस्पतालों के बनने के बाद जिले में आइसोलेशन बेड की संख्या 1200 से अधिक हो जाएगी।

सेक्टर-125 में सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत टाटा कंपनी यह अस्पताल बनाएगी। बनाने के बाद इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। सेक्टर-39 स्थित 200 बेड का कोविड अस्पताल भी सामाजिक दायित्व के तहत इसी कंपनी ने बनाया है। एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में मरीज भर्ती करने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। वर्तमान में पांच कोविड अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सबसे अधिक बेड शारदा अस्पताल के पास हैं। यहां 400 बेड पर भर्ती करने की सुविधा है। वहीं, 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में बनाया गया है। यह सुरक्षित रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि सेक्टर-125 में टाटा कंपनी सीएसआर के तहत अस्पताल बनाएगी। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ानी जरूरी है।