चीन बॉर्डर के पास ‘महासेतु’ का उद्घाटन, मोदी बोले- जो 15 साल में नहीं हुआ हमने 3 साल में किया

1085

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न असम में मनाया. पीएम मोदी ने यहां पर ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बने पुल का उद्घाटन किया. असम के तिनसुकिया में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्सव मनाया जा रहा है.

1. – इस जगह को पहले कुंडिलनगर के नाम से जाना जाता था, इसका श्रीकृष्ण से गहरा नाता है मैं भी गुजरात से आता हूं.

2. – अगर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार 2004 में दोबारा चुनकर आई होती तो यह पुल काफी पहले बन जाता. अटल जी की सरकार ने इस पुल निर्माण को काफी गंभीरता से लिया, अगर उसके तुरंत बाद काम सही तरीके से चलता तो 10 साल पहले पुल का उद्घाटन हो जाता.

3. – पिछले 3 साल में अटल जी ने जो सपना देखा था, उस सपने को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने काम किया.

4. – असम में बीजेपी की सरकार को 1 साल पूरा हो रहा है, ये असम के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व का विषय है.

5. – अगर विकास को स्थाई रूप देना है, तो इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी महत्वपूर्ण है. विकास से ही देश के सपनों को पूरा किया जा सकता है. ये पुल अरूणाचल प्रदेश और असम को करीब ला रहा है.

6. – पुल के बनने से सदिया का अदरक को काफी फायदा होगा, वहां के लोगों की कमाई में काफी इजाफा होगा.

7. – पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर को मजबूत करने का हमारा सपना इस पुल के जरिये आगे बढ़ेगा. हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए विशेष योजनाएं लागू की है. पीएम मोदी ने कहा कि पुल के कारण यहां के लोगों के रोजाना 10 लाख रुपये बचेगा.

8. – हमारी सरकार सड़क, हवाई यात्रा के अलावा वाटर ट्रांसपोर्ट पर भी ध्यान दे रही है. वाटर वे का काम ब्रह्मपुत्र नदी में भी आगे बढ़ रहा है.

9. – पीएम मोदी ने कहा कि जो काम 15 साल में नहीं होता है, जो खर्च 15 साल में नहीं होता है हमारी सरकार ने उतना खर्च छोटे समय में किया. हमारी सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर भी आगे बढ़ रही है. इसका फायदा पूरे साउथ एशिया में भारत को मिलेगा. नॉर्थ ईस्ट का विकास कर हम पूरे हिंदुस्तान को यहां से जोड़ना चाहते हैं. इससे यहां की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा मिलेगा.

10. – मोदी ने ऐलान किया कि ढोला-सादिया पुल का नाम भूपेन हजारिका के नाम से करने का निर्णय किया है. A फॉर असम का सपना पूरा करने में भारत सरकार असम सरकार का पूरा साथ देगी.