धूप में बाहर निकलने और सही तरह से शरीर की देखभाल न करने से त्वचा की कोशिकाएं डैमज होने लगती है।…
धूप में बाहर निकलने और सही तरह से शरीर की देखभाल न करने से त्वचा की कोशिकाएं डैमज होने लगती है। शरीर के जिस हिस्से की स्किन डैड हो जाती है, वह जगह काली पड़ जाती है। इससे चेहरे की सुंदरता पर दाग लगता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग मॉश्चरराइजर और क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं. इन से कई बार त्वचा ठीक होने की बजाए खराब होने लगती है क्योंकि कैमिकल युक्त ये प्रॉडक्ट कई बार स्किन पर हानिकारक प्रभाव भी डालते हैं। ऐसे में आप घर में चीजों का इस्तेमाल करके भी डैड स्किन यानि मृत कोशिकाओं को हटा सकते हैं।
1. एवोकाडो, ऑलिव ऑयल, शहद डैड स्किन को हटाने से लिए एवोकोडो के बीजों का उपयोग कर सकते हैं। यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, शहद और एवोकाडो के बीजों का पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे, हाथों, गर्दन पर 10 मिनट लिए लगाएं।
2. बेसन, दही और गुलाब जल ऑयली स्किन के लिए बेसन बहुत फायदेमंद है। इसको लगाने से मुंहासे, ब्लैक हैड जैसी समस्याएं खत्म हो जाती है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच बेसन, पानी, दही या गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा।
3. बादाम डैड स्किन सेल्स हटाने के लिए बादाम रामबाण है। रात को 10 बादाम पानी या दूध में भिगोने के लिए रख दें। सुबहे इसके छिलके उतार कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें. हफ्तें में दो बार लगाने से आपको फर्क दिखाई देने लगेगा.
4. चीनी और जैतून का तेलशुगर और जैतून के तेल का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर के रूप में भी कर सकते हैं. इसको लगाने से दो फायदे होते है. एक तो डैड स्किन हटती है और दूसरा डार्क होंठों से छुटकारा मिलता है. इस मिश्रण को तैयार करने के लिए 2 से 3 चम्मच जैतून का तेल, शहद के 2 से 3 चम्मच, थोड़ा सा नींबू का रस और शुगर मिलाएं. कुछ मिनट तक लगाए रहने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए. आप एक हफ्ते में एक बार या दो बार इसका उपयोग करने से चेहरे पर निखार आने लगेगा।