छत्तीसगढ़ में 13 महीने में बलात्कार के 2,575 मामले, सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी

480

छत्तीसगढ़ में पिछले 13 महीने में बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान रायपुर जिले में बलात्कार के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राज्य में एक जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक राज्य में डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के 17,009 मामले दर्ज किए गए हैं।

साहू ने बताया कि इस दौरान राज्य में बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 301 मामले, रायगढ़ जिले में 196 मामले, बिलासपुर में 144 मामले, सरगुजा में 139 मामले, सुरजपुर में 132 मामले, जशपुर में 123 मामले, बलौदबाजार में 123 मामले, बस्तर में 115 मामले, कोरिया में 114 मामले, बलरामपुर में 112 मामले और कोरबा जिले में 102 मामले दर्ज किए गए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि इन 13 महीने के दौरान राज्य में हत्या के 984, लूट के 475, चोरी के 12,913 और डकैती के 62 मामले दर्ज किए गए हैं।

एक साल में 81 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 81 नक्सली मारे गए हैं। विधानसभा में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिखित प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि एक जनवरी 2019 से इस 15 फरवरी 2020 तक राज्य में 81 नक्सली मारे गए तथा 350 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। साहू ने बताया कि इस दौरान नक्सली हिंसा में 57 ग्रामीणों की मृत्यु हुई तथा 25 पुलिस कर्मी शहीद हुए। उन्होंने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 23 नक्सली, बीजापुर में 16 नक्सली, दंतेवाड़ा में 14 नक्सली, राजनांदगांव जिले में आठ नक्सली, बस्तर जिले में छह नक्सली, नारायणपुर जिले में छह नक्सली, धमतरी में पांच नक्सली और कांकेर में दो नक्सली मारे गए हैं। तथा कबीरधाम जिले में एक नक्सली मारा गया है।