छात्र संगठन चुनाव कार्यक्रम तय होते ही कॉलेजों में बढ़ी हलचल

466

जेएनएन, चंडीगढ़। सात सितंबर को छात्र संघ चुनाव होने है। इन चुनावों की तारीख तय होते ही शहर के विभिन्न कॉलेजों में हलचल बढ़ गई है। जहां पर पहले कॉलेज वन-टु-वन करके एक दूसरे से मिलकर अपने बारे में जानकारी देते हुए वोट देने की अपील कर रहे थे। वहीं अब रैली और पोस्टर स्टीकर देकर वोट मांगने का दौर तेज हो गया है।

शहर में मुख्य पांच कॉलेजों में चुनाव का माहौल तेज होता है। उसमें डीएवी कॉलेज सेक्टर-10, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26, एसडी कॉलेज सेक्टर-31, पीजीजीसी-11 और 46 हैं। इन कॉलेजों में हर साल चुनाव जोर-शोर से होता है। हर साल यहां पर मारपीट तक हो जाती और चुनाव वाले दिन जमकर हल्ला भी होता है।

पीजीजीसी-11 में पुसू ने निकाली रैली

चुनाव की डेट तय होने के बाद बुधवार को पुसू ने कॉलेज में ही रैली का आयोजन किया। रैली में करीब 100 छात्र शामिल हुए। उन्होंने कॉलेज कैंपस में रैली निकाली और अपने एंजेडे को सभी के सामने रखा।

जीजीएससी-26 और एसडी कॉलेज में बांटे स्टीकर

डीएवी कॉलेज और एसडी कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट को कैंपस में चुनाव की डेट तय न होने तक स्टीकर और पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध लगा रखा था। बुधवार को डेट की जानकारी मिलते ही छात्र संगठनों ने स्टीकर बांटने शुरू कर दिए और खुद के कपड़ों पर लगाकर प्रचार शुरू कर दिया। एसडी कॉलेज 32, जीजीएससी 26 में छात्राओं ने स्टीकर लगाने और बांटने का कार्य शुरू कर दिया।

पीजीजीसी-46 में सोई और सोपू के बीच हुई हाथापाई

पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर-46 में बुधवार को सोपू और सोई के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि सोई जिन स्टूडेंट को स्टीकर बांट रही थी, उस पर सोपू को एतराज था। सोई का कहना था कि वह उनकी पार्टी के समर्थकों का जबरदस्ती अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे है। दोनों पार्टियों के बीच जैसे ही हाथापाई की नौबत आई तो कॉलेज के सिक्योरिटी ने उन्हें बाहर निकाल दिया, जिसके बाद सोई और सोपू कोई भी कैंपस में प्रचार ही नहीं कर पाए।

चुनाव बेहतर तरीके से हों इसके लिए सभी कॉलेजों ने अपने स्तर पर कार्य कर रही है। स्टीकर और पोस्टर लगाने पर पहले से ही प्रतिबंध था। यदि आगे कॉलेज में शांति को बनाए रखने के लिए कोई कदम जरूरी हुआ तो उसे उठाया जाएगा। उसमें महिला सुरक्षा कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर कॉलेज स्टाफ की तरफ से बारीकी से सभी स्टूडेंट को चैक किया जाएगा।