NDA की सरकार में लगातार विकास के नए कृतिमान स्थापित कर रहा है बिहार – मंत्री डॉक रामप्रित पासवान

750

मधुबनी/बिस्फी: दिनांक 22 अगस्त को देर शाम बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ रामप्रीत पाशवाण बिस्फी विधानसभा के जगवन मण्डल अंतर्गत सदुल्हपुर पंचायत पहुंचे।जंहा भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोंगो द्वारा मंत्री महोदय का भव्य स्वागत किया गया।

भाजपा कार्यकर्ता अविनाश पाशवाण के अगुवाई में आयोजित अभिनंदन सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा दो दशक पहले बिहार अपने पिछड़ेपन ओर बदहाली के लिए जाना जाता था,परन्तु जब आपलोगों के आशीर्वाद ओर समर्थन से जब एनडीए की सरकार बनी बिहार लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।आज यही कारण है कि लोग मोदीजी ओर नीतीश जी को अपना आशीर्वाद दे रहीहै।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट ने किया।मौके पर वरिष्ठ नेता प्रो रामएकबाल ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाशवाण,घनश्याम ठाकुर,शिवलाल पाशवाण,राकेश दास,प्रयाग साह,प्रकाश झा,मनोज पाशवाण,शिवशंकर ठाकुर मालाजी,रतिकांत चौधरी,महेश पाशवाण,सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।