जनता पर नहीं आएगा कर्जमाफी का बोझ, योगी ने बताया कैसे होगी भरपाई

697

एंबुलेंस के उद्घाटन के मौके पर बोलते सीएम.

यूपी के सीएम योगी आद‌ित्यनाथ को फ्री एंबुलेंस सेवा की सौगात दी और कहा क‌ि बीमारों के पास 15 म‌िनट के अंदर एंबुलेंस पहुंचेगी और हम इस समय को और भी कम करने की कोश‌िश करेंगे। इसके साथ ही योगी ने ये भी कहा क‌ि अगर लोगों को लगता है क‌ि ‌क‌िसानों की कर्जमाफी का बोझ जनता पर आएगा तो ये गलत है।

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी ने कहा, जनता की सु्विधा के ल‌िए 100 एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे वो भी जवाबदेही के साथ और एंबुलेंस का पैसा भारत सरकार देगी। सीएम ने कहा क‌ि बीते दो साल से सरकार ने एएलएस एंबुलेंस नहीं चलाई ताक‌ि मोदी सरकार को इसका श्रेय न म‌िल जाए।

सीएम ने कहा क‌ि अगर मरीजों को एंबुलेंस में द‌िक्कत हुई तो उसकी भी पेनल्टी लगेगी साथ ही ये भी सुन‌िश्च‌ित क‌िया जाएगा का ‌इससे जुड़े लोगों को समय से मानदेय म‌िले। सीएम ने 75 जिलों को 150 एंबुलेंस की सौगात दी। सीएम ने एंबुलेंस में खुद बैठकर जायजा ल‌िया फ‌िर हरी झंडी द‌िखाकर रवाना क‌िया।

सीएम ने प‌िछली सरकारों पर नाम ल‌िए ब‌िना न‌िशाना साधा और कर्जमाफी के बाद आ रही प्रत‌िक्र‌ियाओं का भी जवाब द‌िया। उन्होंने कहा, कैबिनेट की बैठक करने में देर हुई लेकिन मंत्र‌िपर‌िषद के लोग रोज एक बार जरूर मिलते थे। ये मुलाकात आपस में बातचीत के ल‌िए नहीं बल्क‌ि इसल‌िए होती थी क‌ि सारी व्यवस्थाओं के पटरी पर कैसे लाया जाए। सभी मंत्री अपने व‌िभागों को लेकर चर्चा करते थे और मंथन भी करते थे क‌ि चुनाव में क‌िए गए वादों को कैसे पूरा क‌िया जाए।

उन्होंने कहा, इस चर्चा में कई चीजें सामने आईं जो पर‌िणाम के रूप में सामने द‌िख रही हैं। सीएम ने कहा, लोगों को लगता है क‌ि सरकार तेजी से चल रही है लेकिन दरअसल सरकार की स्पीड यही होनी चाह‌िए तभी यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी से ऊपर आएगा। हम यूपी की जंग छुटाने का काम कर रहे हैं। केंद्र और राज्य को मिलकर लोक हित के काम करने होंगे। ये बात यूपी पिछली सरकारों को समझनी चाह‌िए थी और मतभेद भुलाकर काम करने चाह‌िए थे।