जन्मदिन पर सरदार सरोवर डैम पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे नर्मदा पूजन

592
सरदार सरोवर डैम पहुंचे पीएम मोदी - फोटो : ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए। इस मौके पर वे केवड़िया में सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की पूजा करेंगे। मोदी नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में भी शामिल होंगे। इसके बाद स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जाकर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे दोपहर बाद अहमदाबाद में मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने भी जा सकते हैं। पहले मां से मिलने का कार्यक्रम मंगलवार सुबह 6 बजे का था।

मोदी यहां दत्त मंदिर और पोषण पार्क भी जाएंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह, जयशंकर और राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने मोदी को बधाई दी

https://twitter.com/AmitShah/status/1173773663612493824?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1173773663612493824%7Ctwgr%5E363937393b70726f64756374696f6e&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Fnarendra-modi-birthday-updates-pm-modi-birthday-mother-heeraben-modi-s-birthday-as-seva-01643283.html

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, इस नए भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आज विश्व में भारत की स्थिति काफी मजबूत है। इसमें मोदी का नेतृत्व काफी अहम रहा है।