जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रत्यासी मो•वामिक जफीर ने दिया अपना नामांकन,

576

बदलता हिंदुस्तान बिहार डेस्क:
शिवहर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से शिवहर विधानसभा के प्रत्याशी मो•वामिक जफीर ने आज अनुमंडल कार्यालय जाकर अपना नामांकन दर्ज करा दिया है,अनुमंडल गेट पे मीडिया के सवालों का जवाब भी दिये,नामांक देकर लौटे मो•वामिक जफीर को नवाब हाईस्कूल के सामने महादेव होटल में सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुवे अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग को संबोधित किये वहाँ पे मौजूद लोगों को मो•वामिक ने बताया कि शिवहर काफी पिछड़ा हुआ है यहाँ की सड़क,शिक्षा,सवास्थ्य सब बदहाल है जिसको सुधार करना मेरी पहली प्रथमिकता होगी आप मुझे अपना कीमती वोट देकर मेरे हाथ को मजबूत करे ताके मैं आपलोगों के लिये लड़ सकु,वहाँ पर मौजूदा कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत किया,वही वहां पे मौजूद,सामाजिक कार्यकर्ता मो•शकील अहमद,मुखिया पति मुन्नू राय,ग़ालिब ज्याद आलम शैख़,वाजिद अनवर,मो•मेहदी,मिट्ठू राय,दिनेस राय,मो•सरफ़राज़,मो•शमसाद,