उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस का एक अजीबो-गरीब काम सामने आया है। वन्य जीव तस्कर के घर से बरामद दो मुंह वाले सांप को पुलिस ने सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया। इस पर एक बारगी सभी चौंक गए। बाद में हकीकत पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। उसके बाद पुलिस ने बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद देहरादून स्थित मोहंड के वन क्षेत्र में दो मुंह वाला सांप छोड़ दिया।
पुलिस ने समसपुर में एक घर में दबिश देते हुए दो मुंह वाला सांप बरामद किया था। जबकि सांप तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने दो मुंह वाले सांप को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने सांप को रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़े जाने के पुलिस को आदेश दिए।
कोर्ट के आदेशों के चलते शाहजहांपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल देशवाल, वन दरोगा विनय प्रकाश सक्सेना, वनरक्षक योगेंद्र कुमार, मोहड रेंज वन चौकी के दरोगा ओमपाल सिंह, सोनू कुमार आदि ने दो मुंह वाले सांप को देहरादून स्थित मोहड वन क्षेत्र में सांप को छोड़ दिया।