जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का जवान शहीद

474

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने इस फायरिंग का माकूल जवाब दिया. पाकिस्तान की फायरिंग में भारतीय सेना के नायक महेंद्र चेमजंग बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. 35 साल के महेंद्र नेपाल के रहने वाले थे. वे अपने पीछे पत्नी नयन काला और एक बेटे को छोड़ गए हैं.

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चेमजंग बहादुर और परिपवक्व सैनिक थे. राष्ट्र उनके बलिदान तथा उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए हमेशा आभारी रहेगा.

गौरतलब है कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो नाबालिगों की मौत हुई थी और 12 अन्य लोग घायल हुए थे.