जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

673

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक कार सड़क से फिसल कर पास की नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों तीन महिलाएं भी हैं. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मनहास ने बताया कि यह कार जम्मू से राजौरी जा रही थी, तभी शाम करीब पांच बजे नरियान में ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से सभी सात शवों को निकाला गया. एसएसपी के मुताबिक महमूद अहमद अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे.