जहानाबाद: प्रतिमा विसर्जन के दौरान धार्मिक स्थल के समीप हुई पत्थरबाजी

1061

जहानाबाद: जहानाबाद शहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल के समीप जम कर रोड़े बाजी हुई.सुबह 6 बजे रोड़ेबाजी होने से भगदड़ मच गया.रोड़ेबाजी की घटना में 4 पुलिस के जवान और करीब 10 लोग घायल हो गए है.गंभीर रूप से जख्मी 2 पुलिस के जवानों और अन्य 6 लोगों को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है.

मस्जिद के अन्दर ढ़ेला बाजी

रोड़ेबाजी के बाद बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने शहर के सभी चौक को जाम कर दिया है.कई जगहों पर आगजनी भी हुई हैं.अबतक सभी प्रतिमाएं पंचमहला के पास है.डीएम, एसपी प्रतिमाओं को संगम घाट पर पहुचाने के लिए लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

जहानाबाद मे पुलिस बल

दुर्गा की प्रतिमा पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाते हुए विसर्जन में शामिल लोंगों ने जमकर बवाल मचाया और एक खास समुदाय के लोगों पर जमकर पथराव किया.इसके साथ ही उनके धर्म स्थल को भी आग के हवाले कर दिया.इसके बाद दोनों संप्रदायों के बीच जमकर हंगामा और पथराव किया गया जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.

मस्जिद

घटना की जानकारी मिलते ही जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी मनीष दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की.अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा फायरिंग भी की गई .

फायरिंग के बाद लोग शांत हो गए लेकिन पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है

 

शहर की सभी दुकानें बंद हैं.एक समुदाय विशेष को पूरी तरह से पैक कर दिया गया है.मुहल्ले से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.उत्पाती चुन चुन कर दुकानों को निशाना बना रहे हैं,लूटपाट कर रहे और आगज़नी की जा रही है.प्रशासन स्तिथि को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है.धारा 144 लागू है.

शहर में आसपास के थानों से पुलिस बल को मंगाया गया है. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को बाहर निकलने से पुलिस ने अभी रोक दिया है. शहर में कर्फ्यू-सा नजारा है.

जहानाबाद की नाज़ुक स्तिथि के मद्देनज़र गया,पटना,अरवल से अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाये गये हैं.पटना से एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार सिन्हा और मगध डीआईजी पारसनाथ कैम्प कर रहे हैं.

शहर में मूर्ति विसर्जन अभी नहीं हुई है.जिस कारण तनाव बना हुआ है.मूर्तियाँ एक लाइन से सड़क पर जहां तहाँ पड़ी हैं.मूर्ति विसर्जन कराना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.हालात को क़ाबू में करने के लिए रैपिड ऐक्शन फ़ोर्स मंगा ली गयी है.तनावपूर्ण स्तिथि में थोड़ा सुधार हुआ है.उपद्रव रुका है.

एएसपी पंकज कुमार ने बताया कि मामला शांत करा लिया गया है.तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया है.पूरे शहर में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी.पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.अरवल मोड़, फिदा हुसैन रोड, गड़ेरिया खंड और राजा बाजार इलाके में तनाव का माहौल है.