जामिया की छात्राओं का विरोध प्रदर्शन, प्रोवोस्ट ने वापस लिया फ़ैसला

514

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गर्ल्ज़ हॉस्टल की छात्राओं ने आज मंगलवार शाम को मेस फ़ीस में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।

शाम 7:45 बजे जामिया ओल्ड गर्ल्ज़ हॉस्टल लगभग 200 छात्राओं ने प्रोवोस्ट ऑफ़िस के बाहर एकत्र हो कर विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रोवोस्ट मौक़े पर पहुँच कर छात्रों की माँगो को सुना और बढ़ाई गयी फ़ीस को वापस लेने का ऐलान किया।

छात्राओं की माँग थी की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हाल में मेस फ़ीस को बढ़ा दिया है, साथ ही उनसे अनेक प्रकार की (जिम फ़ीस आदि) ऐसी फ़ीस भी ली जाती है जिसका इस्तेमाल वे साल भर नहीं करती हैं।

बी अम्मा की छात्रा सबा महराज ने यूनिवर्सिटी सर्किल से बात करते हुए बताया कि हम काफ़ी दिनों से यह माँग कर रहे थे कि बढ़ी हुई फ़ीस वापस ली जाए और तरह तरह के फ़ज़ुल रक़म ना वसूली जाए। उन्होंने बताया कि यह प्रोटेस्ट हम सभी छात्राओं ने मिल कर आयोजित की थी हमारी माँग प्रोवोस्ट ने मान ली है।