जिन महिलाओं को तुम बदनाम करने निकली थी उन्होंने ही तुम्हें बचाया है’, स्वरा भास्कर ने गुंजा पर साधा निशाना

491

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन में गुंजा कपूर नाम की एक लड़की बुर्का पहनकर और प्रदर्शनकारियों से अजीबो-गरीब सवाल पूछने लगी, इसी दौरान कुछ लोगों को शक हुआ जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जांच के दौरान उनके पास कैमरा निकला. गुंजा कपूर ‘राइट नैरेटिव’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं.

विवाद के बाद गुंजा ने एक ट्ववीट कर बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने ट्वीट किया ‘ मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. दिल्ली पुलिस को मेरा स्पेशल शुक्रिया जिसने मुझे वहां से सुरक्षित निकाला’. इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी एक ट्वीट किया. वो गुंजा कपूर पर जमकर बरसीं. स्वरा ने ट्वीट किया लिखा, ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए गुंजा, तुम आज सुरक्षित इसलिए हो क्योंकि जिन महिलाओं को तुम बदनाम करने निकली थी उन्होंने ही तुम्हें बचाया है. उन महिलाओं की सहनशक्ति के चलते तुम सुरक्षित हो’

स्वरा भास्कर का ये कड़ा रुख कोई हैरानी की बात नहीं है. स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखी है. हाल ही में जब सिंगर अदनान सामी को पद्मश्री देने की बात कही गई थी, तब भी स्वरा भास्कर ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. तब स्वरा ने कहा था कि ये सरकार उनके जैसे लोगों को गालियां देती है और एक पाकिस्तानी को पद्मश्री.