जेसिका लाल की बहन सबरीना ने हत्या की सजा में उम्रकैद काट रहे मनु शर्मा को किया माफ

1580

जेसिका लाल की बहन सबरीना ने हत्या की सजा में उम्रकैद काट रहे मनु शर्मा को किया माफ

जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा झेल रहे मनु शर्मा को जेसिका की बहन ने माफ कर दिया है. इस बारे में जेसिका की बहन सबरीना लाल ने एएनआई से बातचीत में कहा है कि उन्हें मनु शर्मा की रिहाई से कोई दिक्कत नहीं है. सबरीना ने कहा कि वह 1999 से इस लड़ाई को लड़ रही हैं. अब हमें गुस्से को त्याग देना चाहिए.

वहीं एनडीटीवी से बातचीत में जेल के पूर्व लॉ ऑफिसर सुनील गुप्ता ने बताया है कि जेल में मनु शर्मा का व्यवहार अच्छा रहा है. उस हिसाब से उनकी रिहाई हो सकती है. पहले उन्हें सेमी ओपन जेल में रखा गया फिर ओपन जेल में. हालांकि 2 साल पहले तक मनु शर्मा को जेल में ही रखा गया था.

आपको बता दें कि साल 1999 में दिल्ली के एक होटल में जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी जिसमें लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मनु शर्मा को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी.