ज्वेलर्स लूटकांड: मुजफ्फरपुर के सोनार को बेचा था लूट का गहना, 6 धराये

359

शास्त्रीनगर की अशोकपुरी कॉलोनी स्थित वर्षा ज्वलेर्स में लूटपाट करने वाले पांच पेशेवर अपराधियों के साथ पुलिस ने लूट का गहना खरीदने वाले मुजफ्फरपुर के सोनार प्रेम कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिन पांच अंतर जिला अपराधियों को पकड़ा गया है, उनमें सकरा मुजफ्फरपुर का विपुल शर्मा उर्फ विपिन कुमार, मोहदी टोला पताही पूर्वी चंपारण मोतिहारी का मिथिलेश कुमार उर्फ दारा, बेतिया का राजवीर सिंह उर्फ छोटू, मुकेश कुमार, हायाघाट दरभंगा का राकेश कुमार तथा लूट का जेवर खरीदने वाला मनियारी व मुजफ्फरपुर का सोनार प्रेम कुमार शामिल हैं। लुटेरा विपुल शर्मा गिरोह का सरगना है। इन अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने जेवर दुकान से लूटे गए सोने-चांदी के गहने, घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल, बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है। पीड़ित सोनार ने इन गहनों की पहचान भी की है।

मुकेश ने निभाई थी लाइनर की भूमिका 
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरोह का सरगना विपुल शर्मा अपने दो साथियों मिथिलेश कुमार तथा राजवीर के साथ पटना की मौर्य पथ मुसहरी में पकड़ा गया। बाद में लूट का जेवर खरीदने वाले मुजफ्फरपुर के सोनार प्रेम, राकेश व मुकेश को पकड़ा गया। लाइनर की भूमिका मुकेश कुमार ने ही निभाई थी।   घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में जिस बाइक से लुटेरे भागते दिख रहे थे, वह बिना नंबर की थी।

गर्लफ्रेंड व ब्रांडेड कपड़ों के थे शौकीन
लुटेरे हाईप्रोफाइल गैंग से जुड़े हैं। लूट के पैसों से ये महंगे जूते, घड़ी, मोबाइल व कपड़े पहनते थे। होटलों में मौज-मस्ती तथा गोवा जैसे शहरों में गर्लफ्रेंड के साथ सैर-सपाटा भी करना इन्हें रास आता था।

देवघर में जल चढ़ाकर लौटे थे लुटेरे  
शास्त्रीनगर थानाप्रभारी विमलेंदु ने बताया कि पुलिस की दबिश तेज होने पर लुटेरे अगले दिन पटना से भागकर मुजफ्फरपुर चले गए। यहां लूटे गए गहने बेचकर लूटपाट करने वाला विपुल, मिथिलेश और राजवीर दरभंगा होते हुए महाशिवरात्रि पर देवघर गए और जलाभिषेक कर पटना लौट आए। सटीक मुखबिरी पर उन्हें पटना की रुपसपुर मौर्य पथ मुसहरी से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के बाद पास में ही छिपे थे लुटेरे
लूटपाट करने वाले अपराधी पास में ही रुपसपुर के एक फ्लैट में रातभर छिपे थे जबकि पुलिस टीम को इसकी भनक तक नहीं लगी। रातभर पुलिस इधर-उधर ही छापेमारी करती रही। वरना लुटेरे घटना की रात को ही पकड़े जाते। लूटपाट कर छिपने के लिए अपराधियों ने रुपसपुर के किराये के कमरे में अपना ठिकाना बनाया था। यह कमरा पूर्वी चंपारण का रहने वाला मुकेश कुमार ने रुकनपुरा मुसहरी में लिया था।