झारसुगुड़ा, जागरण संवाददाता। जिले में झारसुगुड़ा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का अवलोकन करने के बाद केंद्रीय विमानन मंत्रालय की सहसचिव उषा पाढ़ी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने एक दिवसीय झारसुगुड़ा दौरे पर विमान तल पहुंच कर यहां चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि यहां से अक्टूबर माह में आरसीएस उड़ान के तहत विमान सेवा आरंभ होगी। आगामी वर्ष अप्रैल 2018 तक यह विमान तल संर्पूण रूप से कार्यरत हो जाएगा।
एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद श्रीमती पाढ़ी ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया एवं अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की। चर्चा के दौरान विमान तल के रनवे व अन्य कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मौजूदा अस्थाई सुरक्षा व्यवस्था के विषय में भी पूरी जानकारी ली। विमान तल परिसर में थाना बनाने, दमकल की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा की थी।
जिला प्रशासन तत्काल एक समन्वय बैठक आयोजित कर कर उद्योग व खदान संस्था के अधिकारियों से चर्चा कर विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करने की उन्होंने सलाह दी। विमान सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक यात्रियों की संख्या कम ना हो इसके लिए अन्य राज्यों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी।