झुमरा के पचमो गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित दो की मौत

379

गोमिया प्रखंड के रहावन थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पचमो गांव में गुरुवार देर रात ट्रैक्टर पलट जाने से चालक सहित दो ग्रामीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। मृतक प्रकाश भुईंया (22 वर्ष) पचमो का ही रहनेवाला था। जबकि दूसरा मृतक केदला गांव के 15 नंबर का निवासी बताया जाता है।
घटना के संबंध में वहां के ग्रामीणों ने बताया कि तिलैया पंचायत के तिलैया गांव स्थित ईट भट्ठा से ट्रैक्टर वापस पचमो लौट रहा था। पचमो गांव के घुमावदार मुहाने पर ट्रैक्टर तेज गति में होने के कारण पलट गया। इसमें दबकर चालक सहित दो ग्रामीणों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। कारण दो युवकों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने रहावन थाना की पुलिस को सूचना दे दी थी लेकिन संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण तत्काल घटनास्थल पुलिस नहीं जा सकी थी।