टिकट क्लर्क वसूल रहे अधिक राशि

327

पर्व-त्योहार के बाद जंक्शन पर हर दिन यात्रियों की भीड़ जुट रही है। इसका फायदा उठाकर यूटीएस काउंटर (जनरल टिकट) पर बैठे टिकट क्लर्क यात्रियों से टिकट के मूल्य से अधिक राशि वसूल रहे हैं। खुदरा पैसा नहीं होने के नाम पर हर दिन हजारों रुपये की उगाही की जा रही है। बुधवार को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने पर यूटीएस काउंटर पर हंगामा हुआ। नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

यात्री वसूली गई अधिक राशि वापस करने की मांग कर रहे थे जबकि क्लर्क का कहना था कि खुले पैसे नहीं हैं। इसलिए पैसा वापस नहीं होगा। जिसे शिकायत करनी हो कर दो। इस बात पर हंगामा बढ़ गया। इसपर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे जीआरपी जवान यूटीएस परिसर पहुंचे। विवाद शांत कराने के लिए यात्रियों को वरीय अधिकारी से शिकायत करने को कहा। कमर्शियल मामला होने के कारण यात्रियों ने इसकी शिकायत डीसीआई धनंजय कुमार से की। यूटीएस इंचार्ज से मिलकर यात्रियों से अधिक ली गई राशि वापस कराई।

तत्काल टिकट के लिए रतजगा कर रहे यात्री

ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर यात्री तत्काल टिकट पर आश्रित हो गए हैं। यात्री जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर रतजगा कर रहे हैं। जिस संख्या में टिकट लेने यात्री पहुंच रहे हैं, उसके अनुपात में आरक्षण टिकट नहीं मिल रहे हैं। आरक्षण कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, हर दिन एक काउंटर से तीन से पांच टिकट बन रहे हैं।