टुट सकती है राजाबास बांध इस बांध के टूटने से पुरे उत्तर बिहार में आ सकती है भारी तबाही

1639

पुरे बिहार में धीरे धीरे बाढ़ अपना विकराल रूप धारण कर चुका है इसी बीच एक और दुखद ख़बर आई है। अभी-अभी मिली सुचना के अनुसार कोशी नदी पर बने (नेपाल) का राजाबास बांध की स्थिती कटाव के कारन अत्यंत गंभीर हो चुकी है। अधिकारीयों के अनुसार यह कभी भी टुट सकती है।
नेपाल के तीन जिले, सप्तरी (कोशी बराज से राजविराज तक), सुनसरी (बराज से ईटहरी, धरान तक), और मोरंग (बिराटनगर के आस-पास के क्षेत्र) में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राजाबास बांध के टुटने की स्थिती में पुरे उत्तर बिहार में भारी तबाही हो सकती है। अतः सबों से आग्रह है की सतर्क रहे तथा बाढ की जरूरत की सामग्रियाँ सुरक्षित तथा तैयार रखें। ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह सुचना पहुचाये ताकि इससे बचने के लिए पहले से तैयारी किया जा सके।