ट्यूबलाइट’ के बुरे प्रदर्शन से निराश हैं डायरेक्‍टर कबीर खान

571

नई दिल्‍ली: कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी ने साल 2015 की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ दी थी. इस वर्ष भी दर्शकों को इस जोड़ी से ऐसी ही उम्मीद थी जब उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाईट’ 25 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गयी. लेकिन इस बार सब कुछ उम्मीदों के विपरीत रहा. फिल्म आलोचकों और दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही. इतना ही नहीं, कईयों ने तो इसे सलमान की अब तक की ‘सबसे खराब’ फिल्म भी करार दिया. कबीर और सलमान की इस जोड़ी की यह तीसरी फिल्‍म थी, जो बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े तक ही पहुंच पाई. लेकिन अपनी फिल्‍म के इस खराब प्रदर्शन से कबीर खान काफी निराश हैं. कबीर ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को दिये इंटरव्‍यू में कहा ‘मैं इससे निराश हूं.’

कबीर खान की फिल्‍म में सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान भी नजर आए थे. कबीर ने कहा, ‘आप बहुत सारे प्यार और दृढ-विश्वास के साथ एक फिल्म बनाते हैं और यदि वह अपेक्षा के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो यह काफी निराशाजनक होता है.’ हालांकि फिल्म निर्माता ने कहा कि ‘ट्यूबलाईट’ को बॉक्स ऑफिस पर जो भी प्रतिक्रिया मिली हो लेकिन यह हमेशा विशेष रहेगी.

tubelight

कबीर ने कहा, ‘हम हर फिल्म से ‘बजरंगी भाईजान’ जैसे कारोबार की उम्मीद नहीं कर सकते. मेरी हर फिल्म की तुलना ‘बजरंगी भाईजान’ से की जाती है जो ठीक नहीं है. मुझे ‘ट्यूबलाईट’ पर गर्व है.’ बता दें कि सलमान खान ने अपनी फिल्‍म के न चलने से हुए डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों के नुकसान की भरपाई की है.