डिविलियर्स के ‘तूफान’ में उड़ा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज

636

पार्ल: एबी डिविलियर्स के तूफानी शतक और एंडिले फेहलुकवायो के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच मेंबांग्लादेश को 104 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली. डिविलियर्स ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 176 रन बनाए. मैच में हाशिम अमला ने भी 85 रन का योगदान दिया. इससे दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 353 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश ने फेहलुकवायो (4 विकेट), इमरान ताहिर (3 विकेट) और ड्वेन प्रिटोरियस (2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 47.5 ओवर में 249 रन पर ढेर हो गई.

बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस (68) और मुशफिकुर रहीम (60) ने अर्धशतक जड़ने  अलावा तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी भी की. हालांकि इस जोड़ी के टूटने के बाद टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी. इन दोनों के अलावा महमूदुल्लाह (35) ही 30 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे.

बांग्लादेश की तरफ से रूबेल हुसैन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 62 रन देकर चार विकेट चटकाए. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 60 रन देकर दो विकेट हासिल किए.