डेटा गोपनीयता व सुरक्षा पर सिफारिशों को जल्द ही अंतिम रूप देगा TRAI

567

डेटा गोपनीयता व सुरक्षा पर सिफारिशों को जल्द ही अंतिम रूप देगा TRAI

दूरसंचार नियामक ट्राई इस क्षेत्र में डेटा की गोपनीयता, सुरक्षा व स्वामित्व पर अपनी सिफारिशों को इसी माह के आखिर तक अंतिम रूप देगा. इसके साथ ही नियामक ने कहा है कि वह इस मुद्दे को उचित महत्व देना चाहता है. ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने यह जानकारी दी. शर्मा ने यह बयान ऐसे समय दिया है जबकि फेसबुक डेटा लीक प्रकरण के बाद डेटा की गोपनीयता को लेकर काफी चिंताएं जताई जा रही हैं.

शर्मा ने कहा,‘दूरसंचार क्षेत्र में डेटा की गोपनीयता, सुरक्षा व स्वामित्व पर हमारी सिफारिशें इस माह के आखिर तक आ जाएंगी.’भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने इस मुद्दे पर पिछले साल एक परामर्श पत्र जारी किया था. इसके बाद इस साल फरवरी में खुली चर्चा भी आयोजित की.ट्राई इस मुद्दे पर अपने विचारों को न्यायाधीश बीएन कृष्णा समिति के साथ भी साझा करेगा जो देश में डेटा संरक्षण रूपरेखा पर काम कर रही है.शर्मा ने डेटा की गोपनीयता, सुरक्षा व स्वामित्व को ‘बहुत ही महत्वपूर्ण व प्रासंगिक मुद्दा’ करार दिया हालांकि इस पर नियामक के रुख के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.