डॉक्टर कफील ने दी कोरोना से जुड़ी जानकारी , जेल से भेजा पत्र

3475

कहते हैं इंसान कितनी भी विपरीत परिस्थिति में हो अगर उसमें समाज के प्रति अपना दायित्व निभाना है तो सिर्फ इक्षाशक्ति की ज़रूरत है । बिल्कुल ऐसी ही एक मिसाल कायम की है डॉक्टर कफील ने …..आइये बताते हैं कैसे
सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने के आरोप में डॉक्टर कफील को गिरफ्तार कर लिया गया था । बता दें की डॉक्टर कफील पर गोरखपुर में ऑक्सीजन त्रासदी से हुई हुई बच्चो की मौत का भी इल्ज़ाम लगाय गया था जिसकी पुष्टि अभी तक नही हो सकी है । बावजूद इसके डॉक्टर कफील को कई प्रशासनिक कार्यवाहियों का सामना करना पड़ा । हाल में ही ये खबर भी आई थी कि डॉक्टर कफील को पुलिस कस्टडी में 5 दिनों से खाना नहीं दिया गया है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जा रहा है । लेकिन इस सब के बावजूद डॉक्टर कफील अपने चिकित्सक और समाज सेवक होने फ़र्ज़ बखूबी निभा रहे हैं ,आज उन्होंने जेल से एक पत्र भेजा है जिसमें डॉक्टर कफील ने कोरोना से बचने के उपाय लिखें हैं। पत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है इसके अलावा लोगो के मन में कोरोना को लेकर जो मिथ्य फैलाए गए हैं उन्हें भी दूर करने की कोशिश की है । पत्र में निम्नलिखित बातों का ज़िक्र किया गया है –
1- मास्क पहनना ज़रूरी नहीं है ।
2-हाथ साबुन से धूल कर मास्क पहनना है
3- सबसे बेस्ट प्रिवेंशन है हर एक घण्टे पर हाथ साबुन से धुलना
4- हाथ को मोह नाक आंख पर नहीं लगाना
5- बच्चो का हाथ हर एक दो घण्टे पर धुलना
6- घर की सफाई रोज़ disinfectant से करें
7- हर दूसरे दिन चादर बदलें
8- हर के हाथ में रुमाल होण चाहये