ड्रॉप आउट एवं अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने पर दिया गया जोर*

101

ड्रॉप आउट एवं अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने पर दिया गया जोर*

बच्चों की विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करने एवं ट्रांजीशन रेट में सुधार करने के लिए दी गयी जानकारी

सीतामढ़ी : बेलसंड/- प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक त्रिपुरारी कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीड अभिषेक राज के द्वारा उपस्थित प्रधानाध्यापकों को वर्ग 8 वीं से उतीर्ण छात्र- छात्राओं को वर्ग 9 वीं में नामांकन एवं विद्यालय में ठहराव को सुनिश्चित करने के सम्बंध में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान बताया गया कि 8वी में उतीर्ण सभी छात्रों को दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार लाइन लिस्ट बनाकर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय। एवं विद्यालय शिक्षा समिति के साथ बैठक कर, अनामांकित बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर नामांकन शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाय अगर बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं तो घर जाकर कारण को पता करें और सिक्षा विभाग से सम्बंधित योजनाओं से बच्चों को लाभ देने के लिए प्रयास करें। आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभा मे बच्चों के नामांकन एवं वैसे बच्चे जो प्रतिदिन विद्यालय नहीं आते हैं उनकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाय। बैठक के दौरान सभी से विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं को भी चिन्हित किया गया। बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत खास कर 8वीं के छत्राओं जो स्कूल नहीं जा रही है उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी लड़कियां पढ़ाई से छूटे नहीं।बैठक के दौरान प्रधानाध्यापकों को राष्ट्रीय आय -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना के बारे में भीअवगत कराते हुए बताया गया कि परीक्षा के लिए 8 वीं में 55 प्रतिशत से पास छात्रों को फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकती है और पास होने पर अगले 4 साल तक 12000 कि राशि छात्रों को सरकार देगी। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान के तहत शिक्षा विभाग के दो सेंकेतको को संतृप्ता की ओर सुनिश्चित करना है जिसमें वर्ग प्रथम से वर्ग 8 वीं तक के बच्चों को पुस्तक की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की उपलब्धता को सितंबर माह तक सुनिश्चित करना है। इस बैठक में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक एवं पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो पूनम कुमारी उपस्थित थे।