तब्लीगी मरकज प्रमुख मौलाना साद की बुराई करने पर भाजपा नेता को पंचायत में करायी उठक-बैठक

310

तब्लीगी मरकज प्रमुख मौलाना साद पर चर्चा करना बिहारशरीफ में बीजेपी नेता को पड़ गया भारी। भरी पंचायत में न केवल उनसे उठक-बैठक करायी गयी बल्कि पैर छूकर माफी भी मंगवायी गयी। यही नहीं, इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। 

घटना के बाद आहत भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री अरविंद ठाकुर ने उठक-बैठक कराने वाले बाप और बेटे को आरोपित कर एफआईआर करायी। घटना सारे थाना क्षेत्र की है। 

पीड़ित हरगावां गांव निवासी अरविन्द ठाकुर ने बताया कि गाड़ियों की बॉडी बनाने की उनकी दुकान है। करीब दो महीने पहले वे अपनी दुकान में मौलाना साद की चर्चा कर रहे थे। इसके नाराज होकर बदमाशों ने दुकान में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी। आरोपितों ने उल्टे पंचायत में शिकायत भी कर दी।
 
इसके बाद 31 मार्च को गिलानी पंचायत के मुखिया की मौजूदगी में पंचायत बुलायी गयी। पंचायती में उठक-बैठक करने की सजा दी गयी। उन्होंने फैसले का मान रखते हुए न सिर्फ उठक-बैठक की, बल्कि पैर छूकर माफी भी मांगी। बदमाशों ने इसका वीडियो बना लिया। कुछ दिनों बाद उसे वायरल कर दिया। 

आरोपित पिता-पुत्र पर मारपीट करने और छवि धूमिल करने का आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं में आक्रोश हैं। अति पिछड़ा सेल के जिलाध्यक्ष सूरज चंद्रवंशी ने पुलिस-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने के आरोप में दो लोगों पर एफआईआर करायी गयी है। पुलिस जांच में जुट गयी है।