तलाक़ महिलाओं के लिए ज़ुल्म से बचाव का रास्ता

525
ओबैदुल्लाह

3 तलाक़ का वर्तमान मामला महिलाओं पर जुल्म नही बल्कि B J P का राजनीतिक मुद्दा है।क्योंकि इस्लामिक क़ानून में तलाक महिलाओं पर अत्याचार एवं शोषण नहीं बल्कि वैवाहिक जीवन मे आपसी रंजिश एवं कुरुरता की शिकार महिला एवं पुरुष के लिए शोषण से बचाव का रास्ता है। इन बातों का इज़हार बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा के अध्यक्ष मो० ओबैदुल्लाह ने अपने अखबारी वक्तव्य में कहा।उन्हों ने कहा कि BJP इसके माध्यम से अपने वोट बैंक को खुश करना चाहती है वही कुछ मुस्लिम दुश्मन समाजिक लोग इसका लाभ उठाने के लिए bjp के हाँ में हाँ मिलाते दिख रहे हैं। इस्लाम में तलाक का फलसफा यह है कि पति पत्नी के सम्बनध मानसिक एवं स्वभाविक अगर न हो तो अलग होना सही है। ज़बरदस्ती किसी महिला को पुरुष या पुरुष को महिला के साथ नही रखा जा सकता है।इसकमिक क़ानून में निकाह की नींव महिला की सहमति पर रखि गयी है। तब भी अगर पति पत्नी के वैवाहिक रिश्तों में खुशहाली की कमी हों तो ऐसी स्थिति में जीवन को नर्क बनाने एवं घुट घुट कर जीने से अच्छा है अलग हो जाना।इंजीनियर ओबैदुल्लाह ने पुनः कहा कि तलाक़ 2 खानदान को कलह फसाद से बचाने का रास्ता है नही तो अस्वभाविक किरतज्ञ,अमानवीय व्यवहार के साथ जान का भी खतरा हो जाता है जिसका समाज मे आय दिन हमलोग नमूना भी देखते रहते हैं।उन्होंने कहा कि देश के कानून में शरीयत पर चलने का हमें पूरा हक़ है जिसके आधार पर किसी को भी तलाक़ के मामले में अपना हुक्म सुनने का हक़ नही है अगर bjp सरकार सच में तलाकी महिलाओं के प्रति इतनी संवेदनशील है तो ऐसी महिलाओं के जीवनयापन के लिए क्यों नही 1 बजट फिक्स करके उन महिलाओं एवं उनके बच्चों के शिक्षा एवं पालन पोषण का इंतज़ाम करवाती है जिसके लिए सरकार मुस्लिम वक़्फ़ की सम्पतियों का भी सहारा ले सकती है।देश में लगभग 16 अरब मूल्य की संपत्ति वक़्फ़ के रूप में राज्य सरकारों के अधीन है अगर सरकार वक़्फ़ बोर्ड का संचालन सही कर अवैध कब्जे हटवा दे तो देश की तलाक़शुदा महिलाओं का जीवनयापन का मामला आसानी से दूर हो सकता है और सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नही पड़ेगा। अंत में उन्हों ने केंद्र एवं राज्य सरकारों से मांग किया कि झूठी हमदर्दी एवं मगरमच्छ की आंसू बहाने से अछ्छा होगा कि सरकार तलाक़शुदा महिकाओं के लिए उपयुक्त क़दम उठाये तो इस से सभी समुदाय का विश्वाश सरकार के प्रति मज़बूत होगा