समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मीडिया के ‘डार्लिंग’ बताए जाने पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने सवाल किया है कि नीतीश खुद बताएं कि वे किसके ‘डार्लिंग’ हैं, या उनका ‘डार्लिंग’ कौन है? क्या उनका ‘डार्लिंग’ भाजपा है या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है? बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने राजनीतिक आत्महत्या कर ली है. अब उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं.
उन्होंने नीतीश पर सृजन घोटाले का मामला दबाने का भी आरोप लगाया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कुर्सी पर रहने तक इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो ही नहीं सकती.
तेजस्वी ने कहा कि दोनों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का परिवार इस महाघोटाले में पूरी तरह से लिप्त है. उनकी बहन रेखा मोदी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गया है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को नीतीश कुमार ने लालू को मीडिया का ‘डार्लिंग’ बताते हुए कहा कि वह खबरों में में बने रहने के लिए वह तरह-तरह के बयान देते रहते हैं.