तेजस एक्सप्रेस के समय में रेलवे वोर्ड ने किया बदलाव, ट्रेन नंबर भी जारी किया

467

रेलवे बोर्ड ने तेजस एक्सप्रेस संचालन के समय में बदलाव किया है। अब तेजस दिल्ली से तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और लखनऊ 10 बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी। वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने का समय में बदलाव नहीं किया है। लखनऊ से तेजस सुबह छह बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। साथ ही रेलवे बोर्ड ने तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 82505 भी जारी कर दिया है।

देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर की आधुनिक सुविधायुक्त  तेजस एक्सप्रेस का चार अक्टूबर से संचालन शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसके संचालन की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लिए 20 सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकेंगे।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि तेजस ट्रेन के संचालन का पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक ऑर्डर जारी नही किया है। लेकिन टिकट की बुकिंग 20 सितंबर से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। लेकिन अपरिहार्य कारणों से तेजस का किराया बृहस्पतिवार तक जारी नहीं हो सका तो यात्रियों को टिकट की बुकिंग 20 के बजाय 21 सितंबर से कर पाएंगे।

यात्री तेजस का वेटिंग टिकट चार्ट बनने के बाद निरस्त कराएंगे तो कोई शुल्क में कोई कटौती नहीं होगी। लेकिन तेजस के छूटने के चार घंटे पहले निरस्त कराएंगे तो 25 रुपये की कटौती होगी।