दरभंगा के छात्रों ने बढ़ाया गरीब बच्चों के लिए हाथ,शुरू की सईद मोहानी स्टडी फोरम

1467

दरभंगा के रहने वाले कुछ कॉलेज छात्रों ने अपने दोस्तों के साथ मिलके गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए स्टडी फोरम की शुरुआत की है जिससे उन्हें स्कूल में पढ़ने से लेकर बाकि सभी चीज़ें मुहैय्या कराएँगे। इसकी शुरुआत आमिर कैफ,जामिया के तालिब इल्म एहतेशाम और शारिक ने की है।आमिर कैफ ने बदलता हिंदुस्तान से बात करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में मुस्लमान आज भी शिक्षा से कोसों दूर हैं और ऐसे में ये हमारी ज़िम्मेदारी है हम उन्हें शिक्षित करें।
उनकी इस मुहीम मानू के छात्र यूनियन के उपाध्यक्ष आकिब नज़र और जामिया के छात्र और nsui के मीडिया संयोजक लारेब नियाज़ी भी साथ आये