दाखिल खारिज के लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन :सीओ बिस्फी

178

दाखिल खारिज के लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन :सीओ

अंचल प्रकोष्ठ में कर्मियों के साथ बैठक करते प्रभारी सीओ 

अंचल प्रकोष्ठ में कर्मियों के साथ बैठक करते प्रभारी सीओ

मधुबनी /बिस्फी : संतोष गिरी – बिस्फी प्रभारी सीओ पूजा कुमारी ने अंचल कार्यालय में कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में दाखिल खारिज,भूमि विवाद, लगान वसूली,जिला एवं अनुमंडल से प्राप्त परिवादों आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सीओ ने दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन में तेजी लाने को कहा।कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की शिथिलता और शिकायत की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।लगान वसूली में भी तेजी लाने व बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया। बैठक में जिला एवं अनुमंडल से प्राप्त परिवादों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। सीओ कर्मियों को निदेशित करते हुए कहा कि थाना दिवस पर आये भूमि मामलों को गंभीरता एवं तत्परता से निष्पादन करें। इस काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीआई रमण कुमार, सिया राम यादव,प्रित्युंजय कुमार,अभिषेक कुमार,महादेव साफी,बबलू कुमार, गौतम यादव आदि अंचल कर्मी मौजूद थे