दानापुर से मुजफ्फरपुर प्रवासी यात्रियों को ले जा रही बस बिजली के खंभे से टकराई, 3 घायल

275

राजधानी पटना के दानापुर के पास शनिवार की रात पचास से अधिक प्रवासी यात्रियों से भरी बस बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री घायल हो गया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। 

अभी तक जो सूचना मिली है उसके अनुसार शनिवार की शाम सूरत से दानापुर पहुंची स्पेशल ट्रेन के यात्री मुजफ्फरपुर जाने वाली बस में सवार हो गएं। तीन किलोमीटर चलने के बाद ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस खगौल-दानापुर मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे के बाद बस में सवार यात्री चिखने चिल्लाने लगे। 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा। इस हादस में तीन यात्री घायल हो गएं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं बाकी यात्रियों को दूसरी बस के द्वारा वैशाली और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना कर दिया गया।