दिल्लीः कार ने मारी टक्कर, फ्लाईओवर से गिरे बाइक सवार लड़का-लड़की, हुई मौत

678

दिल्ली स्थित मथुरा रोड के पास बने फ्लाईओवर पर कार से टक्कर लगने के बाद एक बाइक सवार लड़का-लड़की नीचे गिर गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फरीदाबाद का रहने वाला सुलभ पांडे (18) शुक्रवार शाम अपनी महिला दोस्त (18) के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. दोनों मथुरा रोड के पास बने फ्लाईओवर पर पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार (DL-4CAW-3958) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी.

टक्कर लगने की वजह से सुलभ का संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत वह दोनों फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे. राहगीरों ने फौरन लहूलुहान सुलभ और उसकी दोस्त को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चश्मदीदों की मानें तो टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक से कई फीट हवा में ऊपर उछलते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिरे थे. पटेल नगर निवासी कार चालक अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनवर के खिलाफ उतावलेपन से गाड़ी चलाने की धारा-279 और लापरवाही से मौत यानी आईपीसी की धारा-304 के तहत केस दर्ज किया गया है.