दिल्ली के अमन विहार में 19 साल की लड़की से हैवानियत, बंधक बनाकर रेप और मारपीट

871

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. एक सिरफिरे लड़के ने 19 साल की लड़की को अगवा किया और उसे 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके साथ रेप किया और जमकर मारपीट भी की. फिलहाल आरोपी फरार है.

19 साल की लड़की के शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा है जहां ज़ख्म के निशान न हों. ज़ख्म साफ बता रहे हैं कि पीड़ित के साथ कितनी बरबर्ता की गई है. सुल्तानपुरी की रहने वाली पीड़ित 11वीं की छात्रा है. उसके मुताबिक 30 मार्च को वह अपने घर के बाहर कुछ सामान लेने निकली तभी कुलदीप नाम के एक लड़के ने उसे पिस्टल की नोंक पर अगवा कर लिया. कुलदीप पहले से उसका पीछा कर रहा था.

पीड़ित लड़की के मुताबिक आरोपी कुलदीप उसे अमन विहार के एक मकान में ले गया. वहां  पीड़ित को 10 दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. पीड़ित लड़की की बिजली के तार, बेल्ट, और डंडे से पिटाई की गई. लड़की के शोर मचाने पर आरोपी तेज गाने चला देता था और जान से मारने की धमकी देता था.

9 अप्रैल को वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची. अमन विहार थाने में लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है की लड़का-लड़की एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं.