दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित एक दुकान में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह आग फर्नीचर की दुकान में लगी है। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को दिल्ली के जी. टी. करनाल रोड स्थित दो केमिकल फैक्ट्रियों में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। घटना दोपहर बाद करीब सवा बारह बजे की थी। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था कि ‘आग लगने की खबर दोपहर बाद करीब 12 बजकर 10 मिनट पर मिली थी। सूचना मिलते ही 15 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए ग थे।
Delhi: Fire breaks out at a shop in Shaheen Bagh area. More details awaited. pic.twitter.com/ZaCW5GqAzx
— ANI (@ANI) March 29, 2020
शाहीन बाग वही इलाक है जो हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ में प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आया था। लगभग तीन महीने तक महिलाएं वहां बैठकर प्रदर्शन करती रही। हालांकि कोरोना वायरस और देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस ने स्थल को खाली करा दिया है।