दिल्ली के 6 नए कोरोना हॉटस्पॉट भी हुए सील, कुल 30 इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात

404

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छह और इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही 24 इलाके सील हैं। 6 नए इलाकों के साथ ही दिल्ली में सील हुए एरिया की संख्या 30 हो गई है। इन इलाकों में बिल्कुल कर्फ्यू जैसे हालात हैं। शुक्रवार रात को सील किए गए इलाकों में नबी करीम और जीटीबी एन्क्लेव (पॉकेट ई) जैसे इलाके शामिल हैं।

शुक्रवार को सील किए गए इलाके

– नबी करीम

– ई पॉकेट जीटीबी एन्क्लेव

– जाकिर नगर स्ट्रीट नंबर 18 से 22

– अबू बकर मस्जिद के आसपास का इलाका

– जाकिर नगर

पहले से सील दिल्ली के इलाके

– लवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली
– L-1 संगम विहार, गली नंबर-6

– शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका

– दिनपुर गांव

– मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती

– निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाके

– B-ब्लॉक, जहांगीरपुरी

– कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक

– मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली

– खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल

– गली नंबर-9, पांडव नगर

– वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन

– मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज

– किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)

– किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।

– वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)

– दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्स

– ओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्स

– दिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तक

– प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

– बंगाली मार्केट

लॉकडाउन से कैसे अलग है सील

दरअसल, लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की छूट रहती है। लोग सब्जी, राशन और दवा खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल सकते हैं, मगर सील करने के बाद वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं। उनके उपयोग और जरूरत के सारे सामान उनके घर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां तक कि सील में बैंक और दवा की दुकानें भी बंद रहती हैं। इन इलाकों में न तो कोई बाहर से आ सकता है और न ही जा सकता है।

एक दिन में रिपोर्ट हुए 183 मामले

दिल्ली में शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 183 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 को पार करते हुए 903 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज रिपोर्ट हुए 183 में 154 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

903 में 584 जमात के

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना से दिल्ली में 14 लोगों की जान गई है। वहीं 27 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमित 269 लोगों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जबकि 50 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए, इसकी जांच जारी है। दिल्ली के कुल 903 संक्रमितों में से 584 जमात से संबंधित हैं