दिल्ली को पुर्ण राज्य का दर्जा मिले : नितीश कुमार

708

दिल्ली : अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू की प्रदेश इकाई के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात के संकेत दिए. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हैं वैसे ही दिल्ली को भी पूर्ण राज्य बनाया जाए. ज्ञातव्य हो की बिहार मे भाजपा जदयू गठबंधन की सरकार है और विशेष राज्य की नीतीश कुमार की मांग को अब तक केन्द की मोदी सरकार ने नही माना।

दिल्ली प्रदेश के प्रभारी और बिहार सरकार मे मंत्री संजय झा ने कहा कि दिल्ली जदयू  दिल्ली में एक मजबूत संगठन बन चुका है जिस मे छह हज़ार सकिर्य सद्स्य हैं बूथ लेवल पर संगठन बन चुका है।

जदयू के रास्ट्रीय महासचिव अफाक़ अहमद खान ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा जदयू जयप्रकाश और कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादीयों के सपने को साकार करने की पार्टी है हम उन के सपने को साकार कर रहे हैं

जदयू के वरिस्ठ नेता और सांसद ललन सिंह ने कहा की नितीश कुमार के नेतृत्व मे हम लोग 1995 से काम कर रहे है समत पार्टी से जदयू तक का सफर नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व मे हमलोग ने किया संगघर्स किया तब जा कर 2004 मे हम लोग सत्ता मे आये। चुनाव परिणाम की प्रवाह ना करें नितीश कुमार के संदेश और विकास को जनता तक पहुँचने का काम करें।

शिविर की अध्यक्षता प्रदेश जदयू के अध्यक्ष दयानंद राय ने किया जबकी मंच संचलन महासचिव सत्य्प्र्कश मिश्रा ने किया