दिल्ली: चलती ट्रेन के आगे कूद गया बुजुर्ग, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

476

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर 67 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आज आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह आठ बजे द्वारका सेक्टर-12 स्टेशन पर हुई, जब दीपक चोपड़ा नाम का व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया.

द्वारका निवासी चोपड़ा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. हालांकि, बाद में उसने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ मिनट के लिये बाधित रही. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन वजहों से उसने इस तरह का कदम उठाया.

ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इसी महाने खबर आई थी कि अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान और हताश एक वरिष्ठ नागरिक ने दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.